KridhaMart.com https://kridhamart.com Fashion For The Future Tue, 10 Dec 2024 09:52:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://kridhamart.com/wp-content/uploads/2024/09/cropped-kridha-32x32.jpg KridhaMart.com https://kridhamart.com 32 32 Janhvi Kapoor, Malaika Arora serve glamour; Akshay Kumar wears all-white at Fashion Entrepreneur Fund event https://kridhamart.com/janhvi-kapoor-malaika-arora-serve-glamour-akshay-kumar-wears-all-white-at-fashion-entrepreneur-fund-event/ https://kridhamart.com/janhvi-kapoor-malaika-arora-serve-glamour-akshay-kumar-wears-all-white-at-fashion-entrepreneur-fund-event/#respond Tue, 10 Dec 2024 09:52:25 +0000 https://kridhamart.com/?p=5855 Celebrities, including Malaika Arora, Janhvi Kapoor, and Akshay Kumar, attended the Fashion Entrepreneur Fund event in Mumbai. See who wore what.  Celebrities stepped out in Mumbai last night to attend the Fashion Entrepreneur Fund event (FEF). As stars descended on the red carpet, here’s a peek into who dressed to impress at the gala. The …

Janhvi Kapoor, Malaika Arora serve glamour; Akshay Kumar wears all-white at Fashion Entrepreneur Fund eventRead More

The post Janhvi Kapoor, Malaika Arora serve glamour; Akshay Kumar wears all-white at Fashion Entrepreneur Fund event first appeared on KridhaMart.com.

]]>
Celebrities, including Malaika Arora, Janhvi Kapoor, and Akshay Kumar, attended the Fashion Entrepreneur Fund event in Mumbai. See who wore what. 

Celebrities stepped out in Mumbai last night to attend the Fashion Entrepreneur Fund event (FEF). As stars descended on the red carpet, here’s a peek into who dressed to impress at the gala. The guest list included celebs like Malaika Arora, Janhvi Kapoor, Akshay Kumar, Tiger Shroff, Uorfi Javed, Manushi Chhillar, Manish Malhotra, Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani, and others. See who wore what.

Janhvi Kapoor, Malaika Arora and Akshay Kumar at the Fashion Entrepreneur Fund event (FEF).

Source – https://www.hindustantimes.com/lifestyle/fashion/janhvi-kapoor-malaika-arora-serve-glamour-akshay-kumar-wears-all-white-at-fashion-entrepreneur-fund-event-101733711093057.html

The post Janhvi Kapoor, Malaika Arora serve glamour; Akshay Kumar wears all-white at Fashion Entrepreneur Fund event first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/janhvi-kapoor-malaika-arora-serve-glamour-akshay-kumar-wears-all-white-at-fashion-entrepreneur-fund-event/feed/ 0
Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज पर दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इस तरह से हों तैयार https://kridhamart.com/hariyali-teej-makeup-look-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be/ https://kridhamart.com/hariyali-teej-makeup-look-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be/#respond Tue, 24 Sep 2024 05:21:59 +0000 https://kridhamart.com/?p=5842 Hariyali Teej Look: हरियाली तीज का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस खास दिन महिलाएं महादेव और माता पार्वती की पूजा करके अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस साल ये त्योहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी भी अब महिलाओं ने पूरी कर ली है। हर महिला …

Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज पर दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इस तरह से हों तैयारRead More

The post Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज पर दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इस तरह से हों तैयार first appeared on KridhaMart.com.

]]>
Hariyali Teej Look: हरियाली तीज का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस खास दिन महिलाएं महादेव और माता पार्वती की पूजा करके अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस साल ये त्योहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी भी अब महिलाओं ने पूरी कर ली है। हर महिला इस दिन के लिए कई-कई दिन पहले से तैयारी करना शुरू कर देती है।

सुहागिन महिलाएं तीज की पूजा हमेशा 16 श्रृंगार करके ही करती हैं। इस दिन कौन सी साड़ी पहननी है, कैसी ज्वेलरी पहननी है, ये सब पहले से ही तय होता है। बस एक चीज को लेकर महिलाएं काफी संशय में रहती हैं कि उन्हें इस दिन कैसे तैयार होना चाहिए। ऐसे में ये लेख आपकी मदद करेगा। यहां हम आपको तीज के दिन सादगी भरा लुक पाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आपका लुक देखकर लोग आपकी तारीफ किए बिना रह न पाएं। 

सही फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

तीज पर तैयार होते वक्त ध्यान रखें कि जिस फाउंडेशन का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो आपकी स्किन टोन के लिए परफेक्ट हो। अगर अलग स्किन टोन का फाउंडेशन इस्तेमाल करेंगी, तो इससे आपका चेहरा या तो सफेद दिखेगा या फिर काला दिखने लगेगा। इससे आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में सही फाउंडेशन का चुनाव बेहतर है। 

सही आईमेकअप का करें चयन

तीज के लिए तैयार होते वक्त सही आईमेकअप का चयन अवश्य करें। अगर आपका तीज का आउटफिट हैवी वर्क वाला है तो अपने आईमेकअप को लाइट रखें लेकिन अगर आउटफिट हल्का है तो आप इस तरह का हैवी आइमेकअप भी कर सकती हैं। इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

सही हो लिपस्टिक

आईमेकअप की तरह ही लिपस्टिक का चयन करते वक्त भी ध्यान रखें कि डार्क लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में अपनी साड़ी या सूट के हिसाब से ही लिपस्टिक के रंग का चयन करें। 

 ज्वेलरी को रखें मिनिमल

आजकल काफी हल्की ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड है। ऐसे में आप चाहें तो हल्का सा डायमंड सेट या फिर गोल्ड की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप गोल्ड नहीं पहनना चाहतीं तो आप अपने आउटफिट से मैच करके भी ज्वेलरी पहन सकती हैं।

हेयर स्टाइल हो खास

आज कल काफी उमस भरा मौसम है, ऐसे में अपने बालों को बांधना ही बेहतर रहेगा। ऐसे में आप खास तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके भी अपनी हेयर स्टाइल को खास बना सकती हैं। इससे भी आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

सिंदूर, चूड़ा और मंगलसूत्र न भूलें

तीज के लिए तैयार होते वक्त गलती से भी अपनी सुहाग की निशानी को न भूलें। आप इसके लिए अपनी शादी के चूड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही गले में मंगलसूत्र अवश्य पहनें और सिंदूर तो गलती से भी न भूलें। पैरों में बिछिया और आलता भी लगाएं। ताकि आपका लुक प्यारा दिखे। 

Source : https://www.amarujala.com/photo-gallery/fashion/hariyali-teej-2024-makeup-look-ideas-for-married-women-in-hindi-2024-08-06?pageId=7

The post Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज पर दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इस तरह से हों तैयार first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/hariyali-teej-makeup-look-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be/feed/ 0
लेटेस्ट फैशन से रूबरू होने का बेहतरीन जरिया है हिंदी सिनेमा https://kridhamart.com/%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8/ https://kridhamart.com/%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8/#respond Sat, 21 Sep 2024 05:28:15 +0000 https://kridhamart.com/?p=5839 शादी- ब्याह में हर होने वाली दुल्हन का सपना होता है सबसे खूबसूरत दिखने का। ऐसा लुक जिसे सालों बाद भी लोग याद रखें। इस चाहत को पूरा करने में बॉलीवुड ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। फिल्में लेटेस्ट फैशन को लोगों तक पहुंचाने का बेहतरीन जरिया हैं। जिनकी मदद से कलर स्टाइल डिजाइन हर …

लेटेस्ट फैशन से रूबरू होने का बेहतरीन जरिया है हिंदी सिनेमाRead More

The post लेटेस्ट फैशन से रूबरू होने का बेहतरीन जरिया है हिंदी सिनेमा first appeared on KridhaMart.com.

]]>
शादी- ब्याह में हर होने वाली दुल्हन का सपना होता है सबसे खूबसूरत दिखने का। ऐसा लुक जिसे सालों बाद भी लोग याद रखें। इस चाहत को पूरा करने में बॉलीवुड ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। फिल्में लेटेस्ट फैशन को लोगों तक पहुंचाने का बेहतरीन जरिया हैं। जिनकी मदद से कलर स्टाइल डिजाइन हर एक आइडिया मिल जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा हमेशा से फैशन के लिए एक इंस्पीरेशन रहा है और जब बात दुल्‍हन के शादी के जोड़े की हो, तो फिल्मों से लेटेस्ट ट्रेंड से लेकर कलर, स्टाइल हर तरह के ऑप्शन्स मिल जाते हैं। सिनेमा डिजाइनर गाउन्‍स, खूबसूरत साडि़यों से लेकर ज्वैलरी, फुटवेयर्स, हेयरस्टाइल जैसे अनगिनत फैशन ट्रेंड्स से भरपूर है, जहां से आइडिया लेकर दुल्हनों के लिए अपने वेडिंग लुक को शानदार बनाना बहुत ही आसान काम है। 

यूं तो साड़ी लंबे अरसे से भारतीय शादियों की प्रमुख वेशभूषा रही है और दुल्‍हन के आउटफिट्स में इसे खासतौर से शामिल किया जाता है, लेकिन फिल्‍मों में साड़ी को जिस अंदाज से स्‍टाइल किया जाता है, वह इसे लाजवाब बना सकता है। मिसाल के तौर पर फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित की सुनहरे फूलों की कढ़ाई वाली जामुनी रंग की खूबसूरत साटन साड़ी, जिसे उन्होंने सीधे पल्ले में कैरी किया था। जामुनी जैसा हटके कलर होने के बावजूद भी यह साड़ी उस समय शादी-ब्याह के लिए बैंचमार्क बन गई थी। कई दुल्हनों ने इस कलर, स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट किया था।

आधुनिकता के साथ परम्‍परा का मेल

इतना ही नहीं, फिल्‍मों ने लहंगे को परंपरागत परिधान से फैशनेबल ड्रेसमेकिंग कैनवास में तब्दील कर दिया है, जिसके चलते मॉडर्न दुल्‍हनें कलर, फैब्रिक और स्‍टाइल के साथ अपनी पसंद के साथ विरासत को भी साथ लेकर चल रही हैं। फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ में काजोल की शादी का लहंगा अब तक की सबसे आइकॉनिक  में शुमार है। सुनहरी कढ़ाई से सजा बेज रंग का यह लहंगा आज भी बेहद पसंद किया जाता है। इस तरह, अपने समय से बहुत आगे, यह उन ट्रेंड सेटिंग पलों में था, जिसके बाद से दुल्‍हनों ने सुर्ख लाल रंग के अलावा इस रंग को भी बिंदास होकर ट्राई किया।

ट्रेंड्स के साथ चलना

कमलेश तलेरा, फाउंडर, मैसूर साड़ी उद्योग बताते हैं कि, ब्राइडल फैशन पर भारतीय सिनेमा की एक बहुत बड़ी खूबी है टाइम से आगे जाकर ट्रेंड सेट करने की उसकी क्षमता। ये सिनेमाई ट्रेंड सिर्फ किसी की निजी पसंद-नापसंद पर ही असर नहीं डालते, बल्कि  इंडस्‍ट्री को भी प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से डिजाइनर मॉडर्न दुल्‍हनों की बदलती पसंद के हिसाब से अपने कलेक्‍शन तैयार कर रहे हैं। ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत अभिनेत्रियों के महंगे आउटफिट्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए। खास तरह के स्टाइल, जरी की शानदार कढ़ाई और जियोमेट्रिक डिजाइन्स ने इन आउटफिट्स को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया। शादी के बंधन में बंधने जा रही युवतियां इस सीरिज से काफी कुछ इंस्पीरेशन ले सकती हैं।’ 

पिछले कुछ सालों से भारतीय सिनेमा ने शादी से जुड़े फैशन ट्रेंड्स को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है, तो अगर आप शादी में सबसे हटके नजर आना चाहती हैं, तो भारतीय फिल्में इसमें आपकी काफी हद तक मदद कर सकती हैं।

Source : https://www.jagran.com/lifestyle/fashion-beauty-how-bollywood-films-and-series-influence-major-fashion-trends-23769902.html

The post लेटेस्ट फैशन से रूबरू होने का बेहतरीन जरिया है हिंदी सिनेमा first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8/feed/ 0
Akshara Singh Saree Collection: अक्षरा सिंह के पास है साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन, डालें एक नजर https://kridhamart.com/akshara-singh-saree-collection-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8/ https://kridhamart.com/akshara-singh-saree-collection-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8/#respond Fri, 20 Sep 2024 05:21:57 +0000 https://kridhamart.com/?p=5806 Akshara Singh Saree Collection: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपने गानों के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती रहती हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। लोगों को उनका हर …

Akshara Singh Saree Collection: अक्षरा सिंह के पास है साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन, डालें एक नजरRead More

The post Akshara Singh Saree Collection: अक्षरा सिंह के पास है साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन, डालें एक नजर first appeared on KridhaMart.com.

]]>
Akshara Singh Saree Collection: मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपने गानों के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती रहती हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। लोगों को उनका हर अंदाज काफी पसंद आता है।

वैसे तो उनके ऊपर हर आउटफिट जचता है, लेकिन जब बात आती है साड़ी की, तो साड़ी में वो बला की खूबसूरत लगती हैं। अक्षरा सिंह के पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है। ऐसे में आप बिना सोचे उनके कलेक्शन पर नजर डालकर अपने लिए खरीदारी कर सकती हैं। यहां हम आपको अक्षरा सिंह का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। 

डिजाइनर साड़ी

अगर आपको डिजाइनर साड़ी पहनना पसंद है तो इस साड़ी का चयन करें। अक्षरा सिंह ने इस डिजाइनर साड़ी के साथ काफी खूबसूरत सा अलग डिजाइन का ब्लाउज पहना है, जिस वजह से उनका साड़ी लुक और भी खूबसूरत लग रहा है। 

बनारसी सिल्क साड़ी

नई दुल्हनों के लिए अक्षरा सिंह की ये साड़ी बेस्ट रहेगी। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं। अगर आप ऐसी साड़ी लेना चाहती हैं तो इसकी क्वालिटी का खास ध्यान रखें। बनारसी साड़ी काफी महंगी आती है, ऐसे में इसकी क्वालिटी चेक करके ही साड़ी खरीदें। 

रेडी टू वियर साड़ी

बहुत सी लड़कियों को साड़ी पहनना नहीं आता है। ऐसे में आप रेडी टू वियर साड़ी का चयन कर सकती हैं। अक्षरा सिंह के जैसी रेडी टू वियर साड़ी न सिर्फ आपकी को बढ़ा देगी, साथ ही में इसे पहनने से आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी। 

ब्लैक साड़ी

अगर आपको ब्लैक रंग पसंद है तो ऐसी साड़ी का चयन करें। काले रंग की साड़ी पर अगर काले रंग से ही काम होगा, तो साड़ी की खूबसूरती भी कई गुना बढ़ जाती है। ऐसी साड़ी के साथ भी अपने बालों को खुला ही रखें। इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

हरे रंग की साड़ी

अगर किसी पूजा के हिसाब से आपको साड़ी खरीदनी है, तो ऐसी हरे रंग की साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी। इस हरी साड़ी पर बना गोल्डन बॉर्डर ही आपके लुक में चार चांद लगाएगा। इसके साथ ज्वेलरी भी गोल्ड की ही पहनें, उसी से आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

Source : https://www.amarujala.com/photo-gallery/fashion/bhojpuri-actress-akshara-singh-saree-collection-images-2024-09-18?pageId=6

The post Akshara Singh Saree Collection: अक्षरा सिंह के पास है साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन, डालें एक नजर first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/akshara-singh-saree-collection-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8/feed/ 0
क्या आपको भी है सेल देखकर कपड़े खरीदने की बीमारी? सावधान! आपकी लत बिगाड़ रही पर्यावरण की सूरत https://kridhamart.com/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95/ https://kridhamart.com/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95/#respond Tue, 17 Sep 2024 08:28:29 +0000 https://kridhamart.com/?p=5773 पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने एक रेड कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई थी जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा. एक्ट्रेस इसी स्कर्ट में पिछले साल भी दिखी थीं. सेलिब्रिटीज अब ड्रेस को रिपीट कर सस्टेनेबल वियरिंग से फैशन पॉल्यूशन को कम करने में जुटे …

क्या आपको भी है सेल देखकर कपड़े खरीदने की बीमारी? सावधान! आपकी लत बिगाड़ रही पर्यावरण की सूरतRead More

The post क्या आपको भी है सेल देखकर कपड़े खरीदने की बीमारी? सावधान! आपकी लत बिगाड़ रही पर्यावरण की सूरत first appeared on KridhaMart.com.

]]>
पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने एक रेड कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई थी जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा. एक्ट्रेस इसी स्कर्ट में पिछले साल भी दिखी थीं. सेलिब्रिटीज अब ड्रेस को रिपीट कर सस्टेनेबल वियरिंग से फैशन पॉल्यूशन को कम करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अधिकतर लोग खासकर लड़कियां इस बात से अनजान हैं कि उनका हर खरीदा हुआ कपड़ा पृथ्वी को प्रदूषित कर रहा है.

कपड़ों से बढ़ रहा फैशन पॉल्यूशन
लड़के हों या लड़कियां, उनके वॉर्डरोब में भले ही कितने कपड़े हों लेकिन शादी या फेस्टिवल में वह तुरंत मॉल से या ऑनलाइन ड्रेस ऑर्डर कर लेते हैं. दरअसल ड्रेसिंग स्टाइल अब स्टेटस सिंबल है. शोऑफ के चलते यंगस्टर ड्रेस को रिपीट नहीं करना चाहते और उनकी यही आदत फैशन पॉल्यूशन को बढ़ा रही है. फैशन इंडस्ट्री से 10% कार्बन डाइऑक्साइड निकल रही है. इंडियन टेक्सटाइल जनरल के मुताबिक भारत में हर साल 10 लाख टन से ज्यादा टेक्सटाइल वेस्ट निकलता है. वहीं, लोग हर साल 10 लाख कपड़ें फेंक देते हैं. यह फेंके हुए कपड़े या तो जला दिए जाते हैं या  डंपिंग ग्राउंड पर गलते रहते हैं. इससे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड फैल रही हैं. वहीं, अधिकतर कपड़े सिंथेटिक फैब्रिक से बनते हैं इसलिए इनसे माइक्रोप्लास्टिक के कण जमीन और पानी में मिलकर उसे प्रदूषित कर रहे हैं.

शॉपिंग की लत भी इसका कारण
कुछ लोगों को कंपल्सिव बाइंग डिसऑर्डर होता है जिसे आसान भाषा में शॉपिंग की लत कहते हैं. ऐसे लोगों को कपड़ों पर पैसा खर्च करने से खुशी मिलती है. अमेरिकन साइकेट्रिक असोसिएशन ने शॉपिंग के एडिक्शन को भले ही कोई डिसऑर्डर ना माना हो, लेकिन कई रिसर्च इसे बीमारी ही मानती हैं. यह डिसऑर्डर लड़कों से ज्यादा लड़कियों में दिखता है. हेल्थलाइन के अनुसार ऐसे लोगों का इलाज बिहेवियरल थेरेपी और काउंसलिंग के जरिए किया जा सकता है.   

पुराने कपड़ों को करें सेल
आजकल ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो लोगों को उनके पुराने कपड़े या डिफेक्टेड अनयूज्ड कपड़ों को बेचने का मौका देती है. इससे उन्हें पैसा कमाने का मौका भी मिलता है. यह कंपनियां पुराने कपड़ों को रिपेयर और री-डिजाइन कर कम दामों पर लोगों को री-सेल कर देती है. इसे री-लव और प्री-लव फैशन कहा जाता है. फैशन पॉल्यूशन को रोकने का यह एक बेहतरीन तरीका है.  

सोच समझकर खरीदें कपड़े
गारमेंट वेस्ट दुनिया के साथ-साथ भारत के लिए भी सिरदर्द बन गया है. एलन मैकआर्थर फाउंडेशन के अनुसार भारत में 2 में से 1 व्यक्ति कपड़े बिना पहने ही फेंक देता है. फैशन डिजाइनर भावना जिंदल कहती हैं कि फैशन का बाजार तेजी से उभरा है. ऑनलाइन और ऑफलाइन कस्टमर के पास कई वैरायटी की ड्रेसेज के विकल्प मौजूद हैं. सालभर चलने वाली सेल और डिस्काउंट ग्राहकों को आकर्षित करते हैं जिसकी वजह से जरूरत ना होने पर भी लोग बेवजह कपड़े खरीदते रहते हैं. कपड़े तभी खरीदें जब जरूरत हो. 

पुराने कपड़ों को करें रिपीट या रीडिजाइन
आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में पहना रिपीट किया. यमी गौतम ने शादी पर अपनी मां की 33 साल पुरानी लाल साड़ी पहनी जिसे उन्होंने अपनी मम्मी के दुपट्टे से ही पेयर किया. जब बॉलीवुड एक्ट्रेस पुराने कपड़े को रिपीट या रीडिजाइन कर सकती हैं तो सब कर सकते हैं. फैशन डिजाइनर भावना जिंदल के अनुसार पहले के जमाने में दादी-नानी बहू-बेटियों को अपनी साड़ी पहनने को देती थीं. जब बच्चा होता था तो उसे अपने बड़े भाई-बहनों के कपड़े पहनाए जाते थे. अगर इस ट्रेडिशनल को दोबारा अपनाया जाए तो पर्यावरण कपड़ों से दूषित नहीं होगा.  

शादी के लहंगों को री-सेल करें
पैसों और कपड़ों की सबसे ज्यादा बर्बादी शादी में होती है. दुल्हनों डिजाइनर लहंगे के चक्कर लाखों रुपए बर्बाद कर देती हैं जो केवल कुछ घंटों के लिए पहना जाता है और फिर अलमारी में पैक होकर बंद हो पड़ा रहता है. लहंगा अगर खरीद ही लिया है तो उसे री-सेल किया जा सकता है और शादी होने वाली है तो रेंट पर लहंगा लेना ही समझदारी है. 

कॉटन है बेस्ट
आजकल कई कपड़े सस्टेनेबल फैशन के तहत बनाए जा रहे हैं. इन्हें बनाने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि फैशन पॉल्यूशन ना हो. सस्टेनेबल फैशन में कॉटन फैब्रिक से ड्रेस बनाई जाती हैं. इनके बटन भी लकड़ी के होते हैं. इन्हें कलर करने के लिए केमिकल ड्राई की जगह ऑर्गेनिक कलर इस्तेमाल होते हैं. यहीं नहीं इनकी बची हर छोटी कतरन से रुमाल, पर्स, बेल्ट और बाकी एक्सेसरीज डिजाइन होती है. फैशन वर्ल्ड में इसे जीरो वेस्ट कहते हैं.

हर दिन रेंट पर कपड़े पहनें
अपनी अलमारी में कपड़ों का ढेर लगाने से बेहतर है कि कपड़ों को रेंट पर पहना जाए. डिजिटल होती दुनिया में ऐसी कई वेबसाइट हैं जो किराए के कपड़ों को डिलीवर करने और पिकअप की फ्री सुविधा देती है. आप इन्हें ट्राई करके भी रेंट पर ले सकते हैं. इसमें स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्सएल साइज आता है. कुछ कंपनी इसके लिए सिक्योरिटी मनी लेती हैं. अगर ड्रेस फट जाए तो पैसे रिफंड नहीं होते. कुछ कंपनियां ड्रेस को महीने या साल भर के सब्सक्रिप्शन पर भी देती हैं. एक्स्ट्रा चार्ज देने पर पर्सनल स्टाइलिस्ट भी मिल जाता है.   

सदाबहार प्रिंट चुनें
फैशन डिजाइनर भावना जिंदल के अनुसार फैशन पॉल्यूशन को रोकने के लिए ड्रेसेज के ऐसे प्रिंट चुनने चाहिए जो हमेशा सदाबहार रहते हैं. एनिमल प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट और जियोमेट्रिक प्रिंट हमेशा फैशन में रहते हैं. इन सदाबहार प्रिंट की ड्रेसेज कभी भी आउटडेटेड नहीं लगेगी

Source : https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-how-to-stop-fashion-pollution-take-tips-from-bollywood-celebrities-8668428.html

The post क्या आपको भी है सेल देखकर कपड़े खरीदने की बीमारी? सावधान! आपकी लत बिगाड़ रही पर्यावरण की सूरत first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95/feed/ 0
शॉर्ट हाइट की लड़कियां आलिया भट्ट से लें स्टाइलिंग टिप्स, लुक की हर कोई करेगा तारीफें https://kridhamart.com/%e0%a4%b6%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b2/ https://kridhamart.com/%e0%a4%b6%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b2/#respond Wed, 11 Sep 2024 12:28:06 +0000 https://kridhamart.com/?p=5766 Fashion Tips: लड़कियां स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए अक्सर एक्ट्रेसेस से लुक्स से इंस्पायर होती हैं. लेकिन शॉर्ट हाइट की लड़कियां अक्सर ड्रेसेस पहनने से कतराती हैं. अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो आलिया भट्ट की तरह आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं. Alia Bhatt Style Tips: लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास पहनने के …

शॉर्ट हाइट की लड़कियां आलिया भट्ट से लें स्टाइलिंग टिप्स, लुक की हर कोई करेगा तारीफेंRead More

The post शॉर्ट हाइट की लड़कियां आलिया भट्ट से लें स्टाइलिंग टिप्स, लुक की हर कोई करेगा तारीफें first appeared on KridhaMart.com.

]]>
Fashion Tips: लड़कियां स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए अक्सर एक्ट्रेसेस से लुक्स से इंस्पायर होती हैं. लेकिन शॉर्ट हाइट की लड़कियां अक्सर ड्रेसेस पहनने से कतराती हैं. अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो आलिया भट्ट की तरह आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं.

Alia Bhatt Style Tips: लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास पहनने के लिए ज्यादा ऑप्शन रहते हैं. लेकिन जिन लड़कियों की हाइट कम होती है, वह स्टाइलिश ड्रेसेस पहनने से कतराती हैं. अच्छी हाइट से न सिर्फ लुक फैशनेबल लगता है बल्कि कॉन्फिडेंट फील करते हैं. बहरहाल, शॉर्ट हाइट की लड़कियां आलिया भट्ट से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं.

Source : https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/lifestyle-photos/outfit-styling-tips-for-short-height-girls-from-alia-bhatt-2825653.html

The post शॉर्ट हाइट की लड़कियां आलिया भट्ट से लें स्टाइलिंग टिप्स, लुक की हर कोई करेगा तारीफें first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/%e0%a4%b6%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b2/feed/ 0
Ganesh Chaturthi Sthapana Muhurat आज घर-घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, इस मुहूर्त में करें गणपति स्थापना https://kridhamart.com/ganesh-chaturthi-sthapana-muhurat-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2/ https://kridhamart.com/ganesh-chaturthi-sthapana-muhurat-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2/#respond Sat, 07 Sep 2024 13:01:34 +0000 https://kridhamart.com/?p=5751 भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था। सनातन धर्म में भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है और हिंदू देवी-देवताओं में सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हैं। Ganesh Chaturthi 2024 Date Ganesh Ji Sthapana Shubh Muhurat Time: आज …

Ganesh Chaturthi Sthapana Muhurat आज घर-घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, इस मुहूर्त में करें गणपति स्थापनाRead More

The post Ganesh Chaturthi Sthapana Muhurat आज घर-घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, इस मुहूर्त में करें गणपति स्थापना first appeared on KridhaMart.com.

]]>
भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था। सनातन धर्म में भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है और हिंदू देवी-देवताओं में सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हैं।

Ganesh Chaturthi 2024 Date Ganesh Ji Sthapana Shubh Muhurat Time: आज गणेश चतुर्थी का महापर्व है। आज देशभर के पंडालों और घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का विशेष महत्व होता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि खास होती है क्योंकि गणेश पुराण के अनुसार भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था। सनातन धर्म में भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है और हिंदू देवी-देवताओं में सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हैं। भगवान गणेश के कई नाम हैं जैसे गणपित, लंबोदर, विनायक, गजानन सुखकर्ता और विन्घहर्ता आदि। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान गणेश की पूजा और स्थापना के लिए मध्याह्र काल सबसे अच्छा होता है। देशभर में गणेश उत्सव का पर्व 10 दिनों तक चलेगा और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की मूर्ति को जल में विसर्जित करके विदाई दी जाएगी। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर बहुत ही अच्छा शुभ योग बन रहा है। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी का महत्व,मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारी…

गणेश चतुर्थी शुभ योग 2024
इस बार गणेश चतुर्थी पर बहुत ही अच्छा और शुभ सुमुख नाम का संयोग बना हुआ है। सुमुख योग में भगवान गणेश की स्थापना और पूजा बहुत ही फलदायी मानी गई है। सुमुख नाम भगवान गणेश का एक नाम भी है। इसके अलावा आज गणेश चतुर्थी पर बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पारिजात योग बना हुआ है। इस संयोग में गणेश स्थापना बहुत सी शुभ माना जाता है। 

गणेश चतुर्थी तिथि 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 06 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 2 मिनट से शुरू हो गई है और इसका समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर होगा। 

गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 
आज गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू हो रहा है। शास्त्रों में भगवान गणेश की पूजा और स्थापना के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ माना गया है। ऐसे में आज अभिजीत मुहूर्त में गणपति की स्थापना के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त होगा। आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा आज गणपति जी की मूर्ति स्थापना तीन शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं। 
सुबह- 8 से 9.30 तक
मध्याह्र काल-11.20 से 1.40 तक
दोपहर- 2 से शाम 5.30 तक

गणेश स्थापना पूजा विधि
आज से गौरीनंदन भगवान गणेश 10 दिनों तक घर-घर विराजेंगे। देशभर में बने गणपति जी भव्य पंडालों में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इसके अलावा गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना लोग अपने घरों पर भी करते हैं। गणेश पुराण के अनुसार भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मध्याह्र व्यापिनी में करने का विधान बताया गया है। सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठकर अपने दैनिक क्रियाकर्म करके स्नान करते हुए साफ-सुथरे कपड़े पहनें। फिर घर के जिस स्थान पर बप्पा की मूर्ति को स्थापति करना है वहां पर साफ सफाई करते हुए आसन पर बैठे और गणेश की स्थापना का संकल्प लें। इसके बाद बप्पा की लाई गई मूर्ति के आंखों में बांधी गई लाल रंग की पट्टी को उतारते हुए षोडशोपचार विधि से भगवान गणेश का आवाहन करते हुए उनकी पूजा आरंभ कर दें। इसके बाद हाथ में गंगाजल, फूल और कुश लेते हुए गणेश जी के मंत्रों का जाप करते हुए भगवान गणेश को धूप ,दीप और पुष्प अर्पित करें। भगवान गणेश को मोदक बहुत ही प्रिय होता है ऐसे में उन्हें मोदक, दुर्वा, केले, मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं।

गणेश जी के मंत्र
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं।
विघ्नशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्॥

गजराजमुखाय ते नमो मृगराजोत्तमवाहनाय ते ।
द्विजराजकलाभृते नमो गणराजाय सदा नमोऽस्तु ते ॥

गजाननाय पूर्णाय साङ्ख्यरूपमयाय ते ।
विदेहेन च सर्वत्र संस्थिताय नमो नमः ॥

अमेयाय च हेरम्ब परशुधारकाय ते ।
मूषक वाहनायैव विश्वेशाय नमो नमः ॥

Source : https://www.amarujala.com/spirituality/festivals/ganesh-chaturthi-2024-date-ganesh-ji-sthapana-shubh-muhurat-and-puja-vidhi-in-hindi-2024-09-06

The post Ganesh Chaturthi Sthapana Muhurat आज घर-घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, इस मुहूर्त में करें गणपति स्थापना first appeared on KridhaMart.com.

]]>
https://kridhamart.com/ganesh-chaturthi-sthapana-muhurat-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2/feed/ 0