Welcome to latest fashion era in india.
Mail - kridhamart.com@gmail.com / Call - 89207 42331

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज पर दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इस तरह से हों तैयार

Hariyali Teej Look: हरियाली तीज का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस खास दिन महिलाएं महादेव और माता पार्वती की पूजा करके अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस साल ये त्योहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी भी अब महिलाओं ने पूरी कर ली है। हर महिला इस दिन के लिए कई-कई दिन पहले से तैयारी करना शुरू कर देती है।

सुहागिन महिलाएं तीज की पूजा हमेशा 16 श्रृंगार करके ही करती हैं। इस दिन कौन सी साड़ी पहननी है, कैसी ज्वेलरी पहननी है, ये सब पहले से ही तय होता है। बस एक चीज को लेकर महिलाएं काफी संशय में रहती हैं कि उन्हें इस दिन कैसे तैयार होना चाहिए। ऐसे में ये लेख आपकी मदद करेगा। यहां हम आपको तीज के दिन सादगी भरा लुक पाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आपका लुक देखकर लोग आपकी तारीफ किए बिना रह न पाएं। 

सही फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

तीज पर तैयार होते वक्त ध्यान रखें कि जिस फाउंडेशन का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो आपकी स्किन टोन के लिए परफेक्ट हो। अगर अलग स्किन टोन का फाउंडेशन इस्तेमाल करेंगी, तो इससे आपका चेहरा या तो सफेद दिखेगा या फिर काला दिखने लगेगा। इससे आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में सही फाउंडेशन का चुनाव बेहतर है। 

सही आईमेकअप का करें चयन

तीज के लिए तैयार होते वक्त सही आईमेकअप का चयन अवश्य करें। अगर आपका तीज का आउटफिट हैवी वर्क वाला है तो अपने आईमेकअप को लाइट रखें लेकिन अगर आउटफिट हल्का है तो आप इस तरह का हैवी आइमेकअप भी कर सकती हैं। इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

सही हो लिपस्टिक

आईमेकअप की तरह ही लिपस्टिक का चयन करते वक्त भी ध्यान रखें कि डार्क लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में अपनी साड़ी या सूट के हिसाब से ही लिपस्टिक के रंग का चयन करें। 

 ज्वेलरी को रखें मिनिमल

आजकल काफी हल्की ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड है। ऐसे में आप चाहें तो हल्का सा डायमंड सेट या फिर गोल्ड की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप गोल्ड नहीं पहनना चाहतीं तो आप अपने आउटफिट से मैच करके भी ज्वेलरी पहन सकती हैं।

हेयर स्टाइल हो खास

आज कल काफी उमस भरा मौसम है, ऐसे में अपने बालों को बांधना ही बेहतर रहेगा। ऐसे में आप खास तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके भी अपनी हेयर स्टाइल को खास बना सकती हैं। इससे भी आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

सिंदूर, चूड़ा और मंगलसूत्र न भूलें

तीज के लिए तैयार होते वक्त गलती से भी अपनी सुहाग की निशानी को न भूलें। आप इसके लिए अपनी शादी के चूड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही गले में मंगलसूत्र अवश्य पहनें और सिंदूर तो गलती से भी न भूलें। पैरों में बिछिया और आलता भी लगाएं। ताकि आपका लुक प्यारा दिखे। 

Source : https://www.amarujala.com/photo-gallery/fashion/hariyali-teej-2024-makeup-look-ideas-for-married-women-in-hindi-2024-08-06?pageId=7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop