Fashion Tips: लड़कियां स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए अक्सर एक्ट्रेसेस से लुक्स से इंस्पायर होती हैं. लेकिन शॉर्ट हाइट की लड़कियां अक्सर ड्रेसेस पहनने से कतराती हैं. अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो आलिया भट्ट की तरह आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं.
Alia Bhatt Style Tips: लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास पहनने के लिए ज्यादा ऑप्शन रहते हैं. लेकिन जिन लड़कियों की हाइट कम होती है, वह स्टाइलिश ड्रेसेस पहनने से कतराती हैं. अच्छी हाइट से न सिर्फ लुक फैशनेबल लगता है बल्कि कॉन्फिडेंट फील करते हैं. बहरहाल, शॉर्ट हाइट की लड़कियां आलिया भट्ट से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं.
Source : https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/lifestyle-photos/outfit-styling-tips-for-short-height-girls-from-alia-bhatt-2825653.html
Leave a Reply