शादी- ब्याह में हर होने वाली दुल्हन का सपना होता है सबसे खूबसूरत दिखने का। ऐसा लुक जिसे सालों बाद भी लोग याद रखें। इस चाहत को पूरा करने में बॉलीवुड ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। फिल्में लेटेस्ट फैशन को लोगों तक पहुंचाने का बेहतरीन जरिया हैं। जिनकी मदद से कलर स्टाइल डिजाइन हर एक आइडिया मिल जाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा हमेशा से फैशन के लिए एक इंस्पीरेशन रहा है और जब बात दुल्हन के शादी के जोड़े की हो, तो फिल्मों से लेटेस्ट ट्रेंड से लेकर कलर, स्टाइल हर तरह के ऑप्शन्स मिल जाते हैं। सिनेमा डिजाइनर गाउन्स, खूबसूरत साडि़यों से लेकर ज्वैलरी, फुटवेयर्स, हेयरस्टाइल जैसे अनगिनत फैशन ट्रेंड्स से भरपूर है, जहां से आइडिया लेकर दुल्हनों के लिए अपने वेडिंग लुक को शानदार बनाना बहुत ही आसान काम है।
यूं तो साड़ी लंबे अरसे से भारतीय शादियों की प्रमुख वेशभूषा रही है और दुल्हन के आउटफिट्स में इसे खासतौर से शामिल किया जाता है, लेकिन फिल्मों में साड़ी को जिस अंदाज से स्टाइल किया जाता है, वह इसे लाजवाब बना सकता है। मिसाल के तौर पर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित की सुनहरे फूलों की कढ़ाई वाली जामुनी रंग की खूबसूरत साटन साड़ी, जिसे उन्होंने सीधे पल्ले में कैरी किया था। जामुनी जैसा हटके कलर होने के बावजूद भी यह साड़ी उस समय शादी-ब्याह के लिए बैंचमार्क बन गई थी। कई दुल्हनों ने इस कलर, स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट किया था।
आधुनिकता के साथ परम्परा का मेल
इतना ही नहीं, फिल्मों ने लहंगे को परंपरागत परिधान से फैशनेबल ड्रेसमेकिंग कैनवास में तब्दील कर दिया है, जिसके चलते मॉडर्न दुल्हनें कलर, फैब्रिक और स्टाइल के साथ अपनी पसंद के साथ विरासत को भी साथ लेकर चल रही हैं। फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काजोल की शादी का लहंगा अब तक की सबसे आइकॉनिक में शुमार है। सुनहरी कढ़ाई से सजा बेज रंग का यह लहंगा आज भी बेहद पसंद किया जाता है। इस तरह, अपने समय से बहुत आगे, यह उन ट्रेंड सेटिंग पलों में था, जिसके बाद से दुल्हनों ने सुर्ख लाल रंग के अलावा इस रंग को भी बिंदास होकर ट्राई किया।
ट्रेंड्स के साथ चलना
कमलेश तलेरा, फाउंडर, मैसूर साड़ी उद्योग बताते हैं कि, ब्राइडल फैशन पर भारतीय सिनेमा की एक बहुत बड़ी खूबी है टाइम से आगे जाकर ट्रेंड सेट करने की उसकी क्षमता। ये सिनेमाई ट्रेंड सिर्फ किसी की निजी पसंद-नापसंद पर ही असर नहीं डालते, बल्कि इंडस्ट्री को भी प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से डिजाइनर मॉडर्न दुल्हनों की बदलती पसंद के हिसाब से अपने कलेक्शन तैयार कर रहे हैं। ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत अभिनेत्रियों के महंगे आउटफिट्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए। खास तरह के स्टाइल, जरी की शानदार कढ़ाई और जियोमेट्रिक डिजाइन्स ने इन आउटफिट्स को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया। शादी के बंधन में बंधने जा रही युवतियां इस सीरिज से काफी कुछ इंस्पीरेशन ले सकती हैं।’
पिछले कुछ सालों से भारतीय सिनेमा ने शादी से जुड़े फैशन ट्रेंड्स को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है, तो अगर आप शादी में सबसे हटके नजर आना चाहती हैं, तो भारतीय फिल्में इसमें आपकी काफी हद तक मदद कर सकती हैं।
Source : https://www.jagran.com/lifestyle/fashion-beauty-how-bollywood-films-and-series-influence-major-fashion-trends-23769902.html
Leave a Reply